राजकीय महिला कॉलेज फरीदाबाद में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

NaradSandesh।।फरीदाबाद,26 जनवरी,2024: राजकीय महिला महाविद्यालय. फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 नरेन्द्र कुमार  ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस पावन पर्व का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत प्र्राचार्य सहित सभी टीचिंग व  नॉन टीचिंग सदस्य तथा छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाया। इस अवसर पर छात्राओं ने “स्र्वधर्म समभावः देश की अनेकता में एकता” विषय पर शानदार नाटक की प्रस्तुति दी। छात्राओं  द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। 


इस के साथ ही कु0 सोनिया. असिस0प्रो0 संस्कृत एवं डा0 रामनिवास. प्राध्यापक संगीत छात्राओं ने बडे ही जोश से देशभक्ति भरे गीत गाए जिन्हे सुनकर सभी स्टाफ सदस्य व छात्राएं देशभक्ति की भावना से स्पंदित हो गए। प्राचार्य डा0 नरेन्द कुमार  ने सभी स्टाफ सदस्यों तथा छात्राओं को गणतंत्र दिवस की ढेरों बधाईयां देते हुए गणतंत्र दिवस का महत्त्व बतलाया। उनके देशभक्ति भाषण को सुनकर सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं  ने प्रण लिया कि वे देश के प्रति हमेशा जागरूक रहेंगे. वे ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे देश की स्वतंत्रता. सुरक्षा व अखंडता को कोई नुकसान पहुंचे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال