फरीदाबाद में जिलास्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता कल से प्रारम्भ

NaradSandesh।।फरीदाबाद,12 अप्रैल। बैडमिंटन हॉल, के एल मेहता दयानन्द स्कूल सेक्टर 16, फरीदाबाद में 'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' के तत्वावधान में दो दिवसीय "23 वीं जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" कल से प्रारम्भ होगी। 

"फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ" के संस्थापक महासचिव संतोष कुमारअग्रवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के लगभग 300 खिलाड़ी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। 

"फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ" के जिला अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने बताया की कल सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह के अवसर पर शिक्षा राज्यमंत्री हरियाणा सरकार सीमा त्रिखा मुख्य अतिथि होंगी .;समारोह की अध्यक्षता अजय गौड़ पूर्व राजनैतिक सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार करेंगे; तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में  क्रीड़ा भारती फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष आनंद मेहता, अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा एवं फरीदाबाद जिला इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। 

समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि एकॉर्ड हॉस्पिटल फरीदाबाद के चेयरमैन डा आर. सी. सोनी; समारोह की अध्यक्षता अमृता हॉस्पिटल के डा.साहिल गाबा करेंगे; इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शतायु मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक के चैयरमेन डॉ ललित अग्रवाल एवं भारत विकास परिषद फरीदाबाद शाखा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं भारत विकास परिषद केशव शाखा के अध्यक्ष मनीष मित्तल उपस्थित रहेंगे। 

फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमारअग्रवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाडियों को आगामी राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस अवसर किकबॉक्सिंग प्रशिक्षकों एवं रेफ़री में सचिन कुमार, जय सैनी, श्रीराम भंडारी,  लक्ष्मण कुमार, योगेंदर कुमार, अंजू शर्मा, सुनील कुमार राजपूत एवं सचिन गोला उपस्थित रहेंगे। 

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال