हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने क्वाटर फाइनल मैच 2 विकेट जीता, सेमी फाइनल में पहुंची

NaradSandesh।।फरीदाबाद,09अप्रैल,2024: 7th ऑल इंडिया रविंदर फागना U-17 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 रविंदर फागना  क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच हरियाणा क्रिकेट अकादमी और युग क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मे हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने युग क्रिकेट अकादमी को 2 विकेट से हराया , यह मैच 30 ओवर का था और युग क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। युग क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 158 रन का लक्ष्य  दिया । युग क्रिकेट अकादमी  की ओर से बल्लेबाजी करते हुए भड़ाना ने 31 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्को की मदद से 51 रन धैर्य ने 49 गेंदों पर 2 चौको की मदद से 29 रन बनाए। हरियाणा क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सम्मी ने 6 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट, आयुष ने 5 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, ओमकार, भिवांशु और जसमीत नैन  ने  1/1 विकेट  हासिल किया। 


इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने 29.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाकर जीत हासिल की। हरियाणा क्रिकेट अकादमी की ओर से विनय कुमार ने 38 गेंदों पर 4 चौको और एक छक्के की मदद से 33 रन, आयुष ने 13 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। युग क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए युग दायमा और भड़ाना ने 2/2 विकेट धैर्य, रनवीर सिंह, आशु और रितिक मिश्रा  ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच सम्मी व फाइटर ऑफ द मैच भड़ाना को घोषित किया गया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال