भाजपा सरकार में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे तिगांव क्षेत्रवासी:ललित नागर

NaradSandesh।।फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, पिछले नौ सालों के दौरान इस सरकार ने लोगों को सिर्फ झूठ, जुमले, भ्रष्टाचार और महंगाई की सौगात दी है, भाजपा को सत्ता सौंप हर वर्ग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है और इस सरकार को आने वाले चुनावों में सबक सिखाने का मन बना चुका है।                   श्री नागर रविवार को क्षेत्र की वेदराम कालोनी पल्ला में आयोजित सभा में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि पल्ला क्षेत्र में पिछले दस वर्षाे के दौरान कोई विकास कार्य नहीं हुए है, लोग बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे है, लेकिन न तो अधिकारी और न ही विधायक कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां की कालोनियों का हाल झुगगी झोंपडिय़ों से भी बदत्तर हो चुका है, यहां जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, पीने के पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है, न कोई अस्पताल है और न ही कोई सरकारी स्कूल, जिसके चलते मध्यमवर्गीेय परिवारों का जीना दुश्वार हो गया है।                                                 लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं देना तो दूर लोगों पर नए-नए टैक्स लगाकर यह सरकार खून चूसने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में तिगांव क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस सरकार में जो विकास हुआ था, उसकी रिपेयरिंग कार्य तक यह सरकार नहीं करा पाई। उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा सरकार की कारगुजारियों से तंग आ चुकी है और इस सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है, बस चुनावों का इंतजार है, चुनावों में जनता वोट की चोट से इस गूंगी बहरी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी और हरियाणा में कांग्रेस के रूप में अपनी सरकार चुनेगी। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, रिजवान आजमी, डा. बाबूलाल, अशोक रावल,अशोक रावत, जसवीर रावत, महावीर, सोनू, श्रवण कुमार, राजवीर, बाबू, रहीस, मदन प्रसाद, गोपाल शर्मा, ऋषिपाल गिरी, अब्दुल, सुरेंद्र यादव, रोहित, बॉबी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال