सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर की मीटिंग, मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन

NaradSandesh।।फरीदाबाद,05 जनवरी,2024: हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन 1266 व हुडा के सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर की मीटिंग आयोजित हुई। सर्किल कमेटी के प्रधान ओमप्रकाश बघेल व मीटिंग का संचालन रविंद्र चिंडालिया ने किया। जिसमें निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सर्कल प्रधान ओमप्रकाश बघेल ने बताया कि हरियाणा में सभी जगह आउटसोर्सिंग पॉलिसी पर लगे कर्मचारियों को हरियाणा कौशल विकास रोजगार निगम में किया हुआ है लेकिन 2022 से अब तक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सफाई व आउटसोर्स पॉलिसी के तहत लगे अन्य कर्मचारियों को अभी तक कौशल विकास में नहीं किया गया है जिससे सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई है जिसके लिए विभाग में कर्मचारियों ने आला अधिकारियों को कई बार मांग पत्र दिया है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।


मीटिंग में सर्व सहमति से यह फैसला लिया गया है कि यदि हमारे शिष्ट मंडल को वार्ता के लिए 8 जनवरी तक बुलाया जाये तो है अन्यथा सभी कर्मचारी 9 जनवरी सुबह 9 बजे विभागीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करेंगे। जिसका जिम्मेवार प्रशासन में विभागीय अधिकारी होंगे। मीटिंग में सर्कल प्रधान ओमप्रकाश बघेल, सर्कल सचिव सुभाष, अजीत चिंडालिया ब्रांच प्रधान, ब्रांच सचिव रविंद्र चिंडालिया, पूर्व सचिव जिले सिंह चांदहट, सोनू, अजय, महेंद्र, सतीश, निरंजन, संजय, जितेंद्र, अनिल, राजपाल, राजू, मिथुन, सतीश आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال