राजकीय महिला कॉलेज फरीदाबाद विज्ञान प्रदर्शनी वैज्ञानिक सोच की प्रथम सीढी: डा.रंजना अग्रवाल

NaradSandesh।।फरीदाबाद,30 जनवरी,2024:राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में आयोजित दो दिवसीय अंतर जिला विज्ञान  प्रदर्शनी के दूसरे दिन विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें बॉटनी के मॉडल माइक्रो प्लास्टिक का स्वास्थ्य पर प्रभाव मॉडल को प्रथम स्थान मिला । वहीं जूलॉजी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्वास्थ्य क्षेत्र में भविष्य, मॉडल को प्रथम स्थान मिला। महाविद्यालय के वेजिटेबल वेस्ट डायनेमो मॉडल, फिजिक्स का बेस्ट मॉडल चुना गया। प्रदर्शनी के समापन समारोह की मुख्यातिथि एवं सीएसआईआर की निदेशक डा.रंजना अग्रवाल रही। उन्होंने सभी मॉडल का निरीक्षण किया तथा छात्राओं ने से उनकी प्रक्रिया एवं चुनौतियों पर सवाल जवाब भी किए। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी वैज्ञानिक सोच की प्रथम सीढ़ी होती है । जो वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियों से अवगत कराती है।


प्राचार्य डा.नरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया तथा मॉडल प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच की सराहना की। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । जिसमें फरीदाबाद, पलवल, नूंह जिला के 14 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है । प्रदर्शनी में 45 मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं। अधिकतर मॉडल वर्तमान एवं भविष्य में एनर्जी, पॉल्यूशन, वेस्ट मैनेजमेंट एवं स्वास्थ्य पर आधारित हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मॉडल विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। प्राचार्य ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर कनवीनर डा. पारूल राणा, को-कनवीनर डा. पूजा सिंह एवं लैब इंचार्ज, डा. वर्षा शर्मा, डा.नेहा अग्रवाल, संदीप विहान, केशव कुमार एवं डा. मीनू श्योराण के कार्यों की सराहना की।

विज्ञान प्रदर्शनी में जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल के बॉटनी विभाग द्वारा निर्मित प्लास्टिक का स्वास्थ्य पर प्रभाव मॉडल को प्रथम स्थान मिला। वहीं जूलॉजी एवं मनोविज्ञान विभाग पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद के मॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं स्वास्थ्य क्षेत्र  तथा मानसिक तनाव एवं मेंटल हेल्थ मॉडल प्रथम स्थान पर रहे। केएल मेहता कॉलेज फरीदाबाद के रसायन विभाग का मॉडल क्वांटम डॉट्स एवं नैनो साइंस मॉडल को प्रथम स्थान मिला, वहीं डीएवी सेंटेनरी कॉलेज फरीदाबाद के भूगोल वं कंप्यूटर साइंस के मॉडल प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने  नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال