इंटर स्टेट जूनियर रेडक्रॉस कैंप - सराय ख्वाजा जेआरसी का उत्कृष्ट प्रदर्शन।


हरियाणा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित किए जा रहे इंटर स्टेट जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन अनवरत जारी है विद्यालय परिवार ने प्रतिभागिता कर छात्र छात्राओं और अध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए शिविर में अच्छी प्रकार से रेडक्रॉस की गतिविधियों को समझने के लिए प्रोत्साहित किया हैं। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय की छः जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्राएं, छः छात्र, प्राध्यापक पवन कुमार और अध्यापिका सोनिया खत्री 24 दिसंबर में कुरुक्षेत्र में इंटर स्टेट रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप में प्रतिभागिता कर रही हैं। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्र एवम छात्राएं लघु नाटिका, प्रश्नोत्तरी, सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सोंग, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम शिविर के अंतिम दिन घोषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस इंटर स्टेट जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप में मेघालय, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों के जूनियर रेडक्रॉस सदस्य प्रतिभागिता कर रहे हैं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और विद्यालय स्टाफ ने सभी छात्र, छात्राओं, प्राध्यापक और अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण शिविर में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रतिभागिता कर रही अध्यापिकाओं से छात्र छात्राओं का ध्यान रखने के लिए भी कहा है। सभी प्रतिभागी जूनियर रेडक्रॉस सदस्य और अध्यापिकाएं शिविर समाप्ति पर 31 दिसंबर को कुरुक्षेत्र से फरीदाबाद लौटेंगे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال