पूर्व विधायक ललित नागर ने गांव बदरौला में किया डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन

NaradSandesh।।फरीदाबाद,05april,2024: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बदरौला में स्त्री शक्ति पहल समिति द्वारा सावित्री कमल नयन बजाज डेवलपमेंट सेंटर का पूर्व विधायक ललित नागर ने रिबन काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान समिति की संचालक एवं चेयरमैन श्रीमती पूनम सिनसिनवार व अन्य महिलाओं ने ललित नागर का फूलो का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि उन्नत समाज के लिए महिलाओं का स्वावलंबी होना जरूरी है क्योंकि आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कमतर नहीं बल्कि उनके कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि डेवलपमेंट सेंटर ऐसे माध्यम होते है, जहां महिलाएं अपने कैरियर को नया मुकाम दे सकती है और परिवार संभालने के साथ-साथ स्वरोजगार भी चला सकती है। 

उन्होंने उपरोक्त संस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सेंटर के खुलने से गांव की जो बहन-बेटियां किन्हीं कारणों से पढ़ाई से वंचित रह गई थी, अब उक्त संस्था उन्हें सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर कोर्स, कंप्यूटर कोर्स आदि की शिक्षा उपलब्ध हो पाएगी जिससे युवतियों व महिलाओं भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकेगी। इस अवसर पर स्त्री शक्ति पहल समिति संचालक पूनम सिनसिनवार ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा संचालित डेवलपमेंट सेंटर पिछले 23 सालों से हरियाणा के विभिन्न जिलों के 20 गांवों में सेंटर खोलकर हजारों महिलाओं व बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार देने का काम कर रहा है। उनके इन सेंटरों में प्रमुख रूप से सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर आदि प्रशिक्षण निशुल्क कराए जाते है वहीं  शिक्षा से वंचित बच्चों को बालवाड़ी अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा के साथ जोड़ा जा रहा है।  इस मौके पर करतार सिंह नागर, सूबेदार धीरज अधाना, पारूल चौधरी, मंजू रामकिशन, कालीचरण, राजवीर ठेकेदार, अशोक कुमार, जयप्रकाश, धर्मेंद्र, मनोज, सुरेंद्र, सुभाष, भागवत, अशोक, ईश्वर सिंह, उदयवीर सहित सैकड़ों महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे। 

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال