लघु सचिवालय फरीदाबाद में दोहरी शिक्षण ट्रेनिंग सिस्टम वर्कशॉप में उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा

NaradSandesh।।फरीदाबाद,15 जनवरी, 2024: दोहरी शिक्षण ट्रेनिंग सिस्टम वर्कशॉप का आज लघु सचिवालय सेक्टर 12 में आयोजन किया गया।प्रदेश के उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। जिला उपायुक्त श्री विक्रम सिंह और एसडीआईटी के एडिशनल डायरेक्टर राजकुमार और स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट हरियाणा की तरफ से एसिसेंट डायरेक्टर श्री मनोज सैनी ने किया उच्चतर शिक्षा मंत्री का स्वागत।इस वर्कशॉप में शहर अधिकारियों और शहर के उद्योगपति मोजूद।

प्रदेश के उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा की आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा आज दोहरी शिक्षा प्रणाली के माध्यम से आईटीआई और स्कूली बच्चों का बेहतर ट्रेनिंग देकर भविष्य संभाल रहे हैं। आज आईटीआई में पढ़ाई करने वाले बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ हाई क्वालिटी की ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे उनको रोजगार के अवसर मिल रहे हैं आईटीआई के कैम्पस से ही नोकरियो में चयन हो रहा है। आज विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा देकर कुशल बनाया जा रहा है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال