सेवा भारती द्वारा फरीदाबाद में 51सेवा बस्तियों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 4200 लाभार्थी

NaradSandesh।।फरीदाबाद,29 जनवरी। फरीदाबाद में पहली बार नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन एवं सेवा भारती के द्वारा *तिलप्रस्थ बाबा सूरदास स्वास्थ्य सेवा यात्रा* के माध्यम से 51 सेवा बस्तियों में निशुल्क स्वास्थ्य निरीक्षण शिविर के आयोजन किए गए हैं। जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, बीपी शुगर की जांच, एवं दवा वितरण किया गया। प्रत्येक शिविर में चिकित्सकों के अतिरिक्त नर्सिंग स्टाफ व मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ईएसआई मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.असीम दास इस सेवा यात्रा के संरक्षक थे। एनएमओ फरीदाबाद डॉ. पंकज तुली अध्यक्षता में सभी शिबिर सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

फरीदाबाद में सेवा भारती की विशाल अद्भुत एवं अनोखी स्वास्थ्य सेवा यात्रा ने नया कीर्तिमान बनाया। इस विशेष चिकित्सा यात्रा में 65 चिकत्सक, 25 नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिक एवं 250 सेवा कार्यकर्त्ताओ की भागीदारी रही। फरीदाबाद विभाग में एकसाथ फरीदबाद पूर्व, फरीदबाद पश्चिम, बल्लबगढ़ व पलवल के कुल 51 स्थानों पर शिविर लगाए गए जिसमें 4200 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।

प्रथम तिलप्रस्थ बाबा सूरदास सेवा यात्रा का आरंभ डॉ. अभिषेक गर्ग, डॉ बालकृष्ण बंसल, डॉ. दिशांत बंसल व डॉ रत्न द्वारा भगवा ध्वज दिखा कर किया गया। फरीदबाद में डॉ बक्शी, डॉ आशीष गुप्ता, डॉ संदीप बंसल, बल्लबगढ़ में डॉ जी के शर्मा व पलवल में डॉ सन्दीप गर्ग ने नेतृत्व किया। विद्यार्थी टोली में ईएसआई मेडिकल कॉलेज से लक्षिता, सुलेखा, प्रिया SABVGMC से कृष्णा व अमृता से प्रियांशु ने नेतृत्व किया, साथ ही मुनेश ने नर्सिंग व पेरामेडिकल का समन्वय किया।

प्रतिभागी डॉक्टरों, नर्सेस एवं  मेडिकल विद्यार्थियों ने ज़ोर शोर से "भारत माता की जय " के नारे लगाते हुए इस यात्रा में हर्सोल्लास से भाग लिया। यात्रा में 51 स्वास्थ्य शिविर की योजना बनाई गई व सभी शिविर एकसाथ फरीदबाद पूर्व, फरीदबाद पश्चिम, बल्लबगढ़ व पलवल की 51 सेवा बस्तियों में लगाए गए।

प्रत्येक केन्द्र में आरोग्य स्वास्थ किट, ग्लूकोमीटर, बीपी नापने की मशीन, दवाइयों एवं डॉक्टरों, विद्यार्थियों की व्यवस्था की गयी थी।

प्रत्येक केंद्र में दीप प्रज्वलित कर नमो मंत्र के उपरांत रोगियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई। उपलब्ध दवाइयों के साथ महत्वपूर्ण जानकारी देकर रोगियों को रोग से राहत देने की कोशिश की गई। अंत में उनके स्वास्थ्य के प्रति, आम बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। प्रतिभागियों के हौसले एवं रोगियों के संतोष पूर्ण चेहरों के साथ इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال