भारतीय मजदूर संघ 27 जनवरी को सीएम सिटी करनाल में करेगा प्रदर्शन,पन्हेड़ा खुर्द में एकजुट हुए जलकर्मी

NaradSandesh।।फरीदाबाद,23 जनवरी,2024: ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर ऑर्गेनाइजेशन संबंधित भारतीय मजदूर संघ जिला फरीदाबाद की मीटिंग गांव  पन्हेड़ा खुर्द में जल कर्मियों की मीटिंग  हुई  सभी जल कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 27 जनवरी को सीएम् सिटी करनाल मे किए जाने वाले प्रदर्शन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया। इस प्रदर्शन में फरीदाबाद जिले से अधिक संख्या में भाग लेंगे और हरियाणा में लगे ग्रामीण टूयुवैल ऑपरेटर जन स्वास्थ्य के मुख्य सचिव के साथ 15 मई को समझौता हुआ था। जिसमें उनकी काफी मांगे मान ली गई थी लेकिन आज तक उसमें से लिखित पत्र जारी नहीं हुआ। जिसके कारण ट्यूबवेल ऑपरेटर को  मिलने वाला लाभ अभी तक नहीं ले पा रहे।


सभी ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर भारी रोष दिखा और जिसमें जिला महासचिव नवल किशोर ने अपनी मुख्य मांगे बताई। ईएसआई पीएफ वेतन बढ़ोतरी वर्दी भत्ता न्यूनतम वेतन 26000 और कर्मचारियों की मृत्यु के होने के बाद परिवार को सहायता राशि 3 लाख और रिटायरमेंट होने  पर₹10लाख राशि दी जाए।  जिसमें जिला अध्यक्ष सतीश भाटी, जिला महासचिव नवल किशोर, बल्लभगढ़ ब्लॉक प्रधान राजकुमार, तिगांव  ब्लॉक प्रधान अमित कुमार, बल्लभगढ़ ब्लॉक कोष अध्यक्ष रमेश सैनी, कन्हैया लाल आदि ऑपरेटर उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال